अब सरकारी कामकाज हुआ आसान – पंजाब सरकार की एक और बड़ी पहल - MSD News

This website of MSD News makes the students preparing for government jobs aware of the current affairs and latest news of the country.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

अपनी पसंदीदा भाषा में पढ़ने के लिए भाषा का चयन करें

अब सरकारी कामकाज हुआ आसान – पंजाब सरकार की एक और बड़ी पहल

Doorstep Delivery

जालंधर, 16 जुलाई: अब आम जनता को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे! पंजाब सरकार ने जनता की सुविधा के लिए राजस्व विभाग की 5 सेवाएं और ड्राइविंग लाइसेंस व आरसी से जुड़ी 27 सेवाएं अब सीधे सेवा केंद्रों पर उपलब्ध करवा दी हैं।

 

🔹 डीड रजिस्ट्रेशन से लेकर म्यूटेशन तक
अब डीड का मसौदा बनवाना हो, स्टांप शुल्क भरना हो या म्यूटेशन करवाना हो सब कुछ सेवा केंद्रों पर ही मुमकिन है। इसके अलावा अदालत या बैंक से जुड़े मामलों में रिपोर्ट दर्ज कराने, रिकॉर्ड सुधार (फर्द बदर) और डिजिटल साइन वाली फर्द की सुविधा भी शामिल है।

 

🚘 ड्राइविंग लाइसेंस की 15 सेवाएं अब आसान
अब लर्नर लाइसेंस बनवाना, एड्रेस या नाम बदलवाना, डुप्लीकेट लाइसेंस या रिन्यूअल करवाना भी सेवा केंद्र पर हो पाएगा - बिना टेस्ट ट्रैक पर गए! यहां तक कि कंडक्टर लाइसेंस, पब्लिक सर्विस बैज और जन्मतिथि सुधार जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।

 

🚗 आरसी से जुड़ी 12 सेवाएं भी उपलब्ध
डुप्लीकेट आरसी बनवाना, वाहन का मालिकाना हक बदलवाना, एड्रेस अपडेट करना, फिटनेस सर्टिफिकेट लेना, टैक्स भरना और मोबाइल नंबर अपडेट करना अब पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है।

 

📞 घर बैठे सेवा चाहिए? सिर्फ एक कॉल करें!
अगर आप सेवा केंद्र नहीं आ सकते, तो घबराइए मत। आप बस 1076 पर कॉल करें और घर बैठे डोरस्टेप डिलीवरी सेवा का लाभ उठाएं।

🟢 यह सब कुछ मुमकिन हुआ है पंजाब के माननीय मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान की जनहितकारी सोच और तकनीकी सुविधा के चलते।

👉 अपने नजदीकी सेवा केंद्र जाएं या कॉल करें और सरकारी सेवाओं को सरल बनाएं!

No comments:

Post a Comment

Popular Posts

Post Bottom Ad

Pages